चाय बनाने के लिए पानी में दिखा कीड़ा, लोगों ने जताया विरोध
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के अंदर

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के अंदर सप्लाई के पानी में रविवार को कीड़ा निकालने का मामला सामने आया है। चाय बनाने के लिए किचन में पानी लिया गया, इस दौरान उसके अंदर कीड़ा आ गया, जिसका सभी लोगों ने तुरंत बिल्डर ऑफिस में जाकर विरोध जताया। आरोप है कि सोसाइटी में 10 से 12 लोग बीमार भी हैं। सोसाइटी के टी 6 टावर के फ्लैट नंबर 1202 में विकास अपने परिवार के साथ रहते हैं। विकास ने बताया कि घरों में सप्लाई के पानी का इस्तेमाल खाना बनाने और जरूरी कार्यों के लिए किया जाता है।
रविवार सुबह करीब 7 बजे चाय बनाने के लिए रसोई में लगे नल से पानी लिया गया। इस दौरान पानी के अंदर कीड़ा निकल आया, जो सीधा चाय के बर्तन में जाकर गिरा, जिसे देख उनके परिवार के सभी लोग काफी अधिक डर गए और उन्होंने तुरंत ही बिल्डर प्रबंधन से इसकी शिकायत की। लोगों का आरोप है कि लगातार मेंटेनेंस प्रबंधन से अंडरग्राउंड टैंक और ओवरहेड टैंक की साफ सफाई के लिए बोला जाता है, लेकिन बिल्डर प्रबंधन इसको करने में लापरवाही बरत रहा है। काफी लंबे समय तक टैंकों की सफाई नहीं कराई जाती है। जिसके कारण सोसाइटी में करीब 10 से 12 लोगों के बीमार पड़ने की भी सूचना है। लोगों का कहना है कि जब इस मामले की शिकायत बिल्डर प्रबंधन कार्यालय में जाकर की गई तो वहां कर्मचारियों ने उल्टा उन लोगों को ही धमकाने लगे। --- पूर्व में पांच सोसाइटी में बीमार पड़ चुके लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1, पंचशील हाईनिश, अरिहंत आर्डेन, अजनारा होम्स, गौर सौंदर्यम सोसायटी में पूर्व में दूषित पेयजल का सेवन करने से हजारों लोग बीमार पड़ चुके हैं। इन सोसाइटियों की जांच रिपोर्ट के अंदर पानी के अंदर बैक्टीरिया पाए गए थे। वहीं, श्री राधा स्काई सोसाइटी में भी पानी में कीड़ा निकला है। ऐसे में लोगों को अपने परिजनों की चिंता सता रही है। लोगों द्वारा पानी को उबालकर पीना शुरू कर दिया गया है। वहीं, प्रबंधन से वॉटर टैंक की दोबारा सफाई करने की मांग की जा रही है। हाई ग्रींस फैसिलिटी सर्विसेज के एजीएम अमित मिश्रा ने बताया कि जल्दी में ही सभी टैंकों की सफाई पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय के अनुसार की गई थी। इस प्रक्रिया के दौरान सभी निर्धारित मानकों का विशेष निगरानी के अंदर पालन किया जाता है, पानी की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की शिकायत अभी तक सामने नहीं आईं हैं I यह एकमात्र घटना है I इस तरह की खबर हमे सिर्फ टावर - 6, फ्लैट नंबर 1201 से आई है, जिसका कारण हमलोग हर स्तर पे समझने और समाधान कर रहे हैं I बाथरूम में पाइप के माध्यम से कीड़े आने की संभावना बनती है। सोसाइटियों में निवासी आरओ का उपयोग पानी पीने के लिए करते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।