Police Arrest Two Robbers Involved in 1 72 Lakh Theft with Smack Seized करजा : सीएसपी लूटकांड में स्मैक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Two Robbers Involved in 1 72 Lakh Theft with Smack Seized

करजा : सीएसपी लूटकांड में स्मैक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मड़वन के करजा थाने के विशुनपुर चौक स्थित सीएसपी से 1.72 लाख की लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 20 पुरिया स्मैक और चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। दोनों ने लूटपाट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
करजा : सीएसपी लूटकांड में स्मैक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के विशुनपुर चौक स्थित सीएसपी से 1.72 लाख लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने 20 पुरिया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। लूट में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश मोतीपुर थाने के पहाड़ चौक निवासी राजा बाबू कुमार व मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी अंकित कुमार है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवक बाइक से मोतीपुर की तरफ से बड़कागांव आ रहा है। दलबल के साथ बड़कागांव भुतहा पोखर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस को देख बाइक सवार युवक भागने की कोशिश की।

जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान चोरी का मोबाइल और 20 पुरिया स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि स्मैक कारोबार के साथ लूटपाट भी करते हैं। बिशनपुर चौक स्थित सीएसपी लूटकांड में दोनों ने संलिप्तता स्वीकार की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पर मादक पदार्थ तस्करी मामले में एक और केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।