JEE Advanced Exam Conducted with High Attendance and Challenging Questions in Ranchi गणित और फिजिक्स के प्रश्न रहे कठिन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJEE Advanced Exam Conducted with High Attendance and Challenging Questions in Ranchi

गणित और फिजिक्स के प्रश्न रहे कठिन

रांची में जेईई एडवांस्ड परीक्षा रविवार को तीन सेंटरों पर आयोजित हुई। 2200 छात्रों में से 92 प्रतिशत ने परीक्षा दी। छात्रों ने गणित और फिजिक्स के प्रश्नों को कठिन बताया, जबकि केमिस्ट्री के प्रश्न आसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
गणित और फिजिक्स के प्रश्न रहे कठिन

रांची, वरीय संवाददाता। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा रविवार को शहर के तीन सेंटर पर आयोजित हुई। अरुणिमा सेंटर चुटिया, आईऑन सेंटर तुपुदाना और फ्यूचर ब्राइट सेंटर पुंदाग में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 2200 छात्र रजिस्टर्ड थे, जिसमें 92 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा देनेवाले छात्रों ने बताया कि गणित और फिजिक्स के प्रश्न कठिन रहे। पहले सत्र में परीक्षा देनेवाले कुछ छात्रों ने कहा कि गणित के प्रश्न मॉडरेट थे, जबकि फिजिक्स के प्रश्न ज्यादा कठिन थे। वहीं, दूसरे सत्र में परीक्षा देनेवाले छात्रों ने बताया कि गणित के प्रश्न काफी मुश्किल थे। फिजिक्स के प्रश्न भी कठिन पूछे गए थे।

दोनों सत्रों में छात्रों को अपेक्षाकृत केमिस्ट्री के प्रश्न आसान लगे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी करानेवाले चैंप स्वायर संस्थान के शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गणित और फिजिक्स के प्रश्न पिछले साल की तुलना में इसबार थोड़े कठिन थे। कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश परीक्षा से पहले सेंटर में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी जांच व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। सेंटर में प्रवेश करते ही परिसर में पहले एडमिट कार्ड की जांच कर मिलान किया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों की भी जांच की गई। पहली पाली में परीक्षा 9 से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली में परीक्षा 2.30 से 5.30 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले सेंटर में प्रवेश मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।