Inauguration Ceremony of India Development Council Shivaji Branch in Moradabad अधिष्ठापन समारोह में पदाधिकारियों ने ली शपथ, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInauguration Ceremony of India Development Council Shivaji Branch in Moradabad

अधिष्ठापन समारोह में पदाधिकारियों ने ली शपथ

Moradabad News - मुरादाबाद में भारत विकास परिषद (शिवाजी शाखा) का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। इसमें कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। डॉ. आरके शर्मा को अध्यक्ष और अनुष बंसल को उपाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलवाई गई। इस दौरान 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
अधिष्ठापन समारोह में पदाधिकारियों ने ली शपथ

मुरादाबाद। भारत विकास परिषद (शिवाजी शाखा) का अधिष्ठापन समारोह दिल्ली रोड स्थित रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि अजय कुमार विश्नोई क्षेत्रीय संयोजक संपर्क, अजय कट्टा, प्रांतीय अध्यक्ष, नीरज मित्तल क्रांति महासचिव व अधिष्ठापन अधिकारी, सुनीता अग्रवाल, पीके अग्रवाल, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य रहे। समारोह में मुरादाबाद शाखा की अध्यक्ष राजूल अग्रवाल, सचिव शिखा अग्रवाल, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आदि रहे। डॉ. आरके शर्मा को अध्यक्ष, अनुष बंसल को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र दीक्षित को सचिव, दीपक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मीनाक्षी अग्रवाल को महिला संयोजिका सहभागिता की शपथ दिलवाई गई। समारोह में 10 नए सदस्यों की नियुक्ति भी की गई।

शिवाजी शाखा व अन्य शाखाओं के 50 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशुमन गौड़ ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।