इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा हर साल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आयोजित की जाती है। आईएससी 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी और 3 अप्रैल, 2023 को खत्म होगी। छात्र सीआईएससीई आईएससी कक्षा 12वीं का परिणाम ( ISC Result 2024 ) आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के साथ हिन्दुस्तान की आधिकारिक साइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं। साल 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी को किया गया था। जिसमें . 96.93 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी। ISC कक्षा 12वी की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं। इस साल लगभग 237,631 छात्र CISCE 12वीं परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए, जबकि 98,505 ने सीआईएससीई 12वीं परीक्षा 2024 दी थी। कक्षा 12वीं (आईएससी) की परीक्षा में पहला स्थान 5 छात्रों ने हासिल किया था। जिनके नाम हैं, मान्या, रिया अग्रवाल, इप्शिता भट्टाचार्य, मोहम्मद आर्यन तारीक और शुभम कुमार अग्रवाल।
Indian School Certificate (ISC) Class 12th examination is conducted every year by the Council for the Indian School Certificate Examination (CISCE). Students can check ISC Class 12th Result 2024 on Official Site of CISCE cisce.org and and Live Hindustan website www.livehindustan.com. In the year 2024, the class 12th examination was held on 13 February. In which. 96.93 percent students had achieved success. ISC Class 12 examinations were conducted from February 13 to March 31, 2024. Last year around 237,631 students appeared for the CISCE 12th Exam 2024, while 98,505 had given the CISCE 12th Exam 2024. 5 students had secured the first position in class 12th (ISC) examination. Whose names are Manya, Riya Aggarwal, Ipshita Bhattacharya, Mohammad Aryan Tariq and Shubham Kumar Aggarwal.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify the provided information, although we advise students to collect their results in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in the result.