Punjab Board Result 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) हर साल कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन करता है। कक्षा 10वीं- 12वीं का परिणाम ( PSEB 10th 12th Result 2025 ) आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. के साथ हिन्दुस्तान की साइट www.livehindustan.com पर भी देखे जा सकते हैं। पंजाब बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित चलेंगी। और कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। साल 2024 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 2.81 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 97.24% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। दसवीं बोर्ड परीक्षा में लुधियाना की अदिति ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में अमृतसर के छात्रों का पास प्रतिशत 99.24 रहा, जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना था। इस साल भी 10वीं बोर्ड परीक्षा नें लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 98.19% था और लड़कों का कुल पास प्रतिशत 96.47% था। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.04 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74 फीसदी था और लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 प्रतिशत था।। वहीं,कक्षा 12वीं में लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एकम प्रीत सिंह 500/500 अंक यानी 100 फीसदी अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया। वह कॉमर्स स्ट्रीम का छात्र है।
Punjab School Education Board (PSEB) conducts class 10th-12th examination every year. The result of PSEB class 10th amd PSEB 12th Class will be declared on the official website pseb.ac.in. You can also watch it on Hindustan's website www.livehindustan.com.The class 12th examinations will be held from 19 February 2025 to 4 april 2025. The class 10th examinations will start on 10 March 2025 and continue till 4 April 2025.In Year 2024,97.24% percents passed in class 10th.Whereas in class 12th, 92.47 percent students passed. Aditi of Teja Singh Sutantar Memorial Senior Secondary School, Ludhiana, topped the PSEB Class 10 exam.She secured a full marks 650/650. 93.04% percents passed in class 12th. Ekam Preet Singh of BCM Senior Secondary school, Ludhiana topped the PSEB Class 12th board exam with 100% marks.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.