Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Marks: after upp result uppbpb upprpb said marks not released upsc ssc policy

UP Police Result : UPSC में भी ऐसा ही होता है, मार्क्स न जारी करने पर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की सफाई

  • UP Police Constable Marks : यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित करने के एक दिन बाद भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने कहा कि अभ्यर्थियों के मार्क्स पूरी भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जारी होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 04:05 PM
share Share

UP Police Constable Marks : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम के मार्क्स न जारी करने को लेकर सफाई दी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित करने के एक दिन बाद भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने कहा कि अभ्यर्थियों के मार्क्स पूरी भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जारी होंगे। यूपीएससी समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। यूपीपीआरपीबी ने कहा कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट चयन प्रक्रिया के पहले चरण का परिणाम है। अभ्यर्थी प्रक्रिया के खत्म होने तक धैर्य बनाए रखें। भर्ती बोर्ड के इस मैसेज का मतलब है कि डीवी, पीएसटी, पीईटी, मेडिकल और फाइनल चयन सूची आने के बाद ही परीक्षार्थियों के प्राप्तांक घोषित होंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा, 'आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी /पीएसटी के लिए आहूत किये गये अभ्यर्थियो की जो सूची जारी की गयी है, वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है। यह अंतिम परिणाम नहीं है। उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी प्रचलित है। अभ्यर्थियों के अंक सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति के उपरांत प्रकाशित किए जायेंगे। UPSC सहित सभी परीक्षाओं में भी यही प्रक्रिया अपनायी जाती है। दिनांक 21 नवम्बर 2024 की विज्ञप्ति के अनुच्छेद (8) आठ में भी यह स्पष्ट किया गया है कि “अभ्यर्थियों के अंक भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत” भर्ती बोर्ड द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे। बोर्ड आपके सहयोग की सराहना करता है तथा आशा करता है कि परीक्षा प्रक्रिया की समाप्ति तक आप धैर्य बनाए रखेंगे ताकि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ।

-परीक्षा नियंत्रक , उ0 प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ'

गुरुवार को घोषित किए गए यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट में कुल 60,244 वैकेंसी के 2.5 गुना 174316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा होने के चलते रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला गया है। मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी व पीएसटी) के लिए दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। इसके बाद डीवी व पीएसटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख पंजीकृत थे जिसमें से लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया। यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को कुल 10 पालियों में कराया गया था।

सामान्य वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों का कट ऑफ 214, महिला अभ्यर्थियों का 203 रहा है जबकि अनुसूचित जाति (एससी)वर्ग में पुरुषों का 178 और महिलाओं का कट ऑफ 169 रहा। अनुसूचित जनजाति (एसटी) में पुरुष का 146,महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 136 नम्बर का रहा। पिछली जाति (ओबीसी) में पुरुष अभ्यर्थियों का कटऑफ 198 और महिलाओं का 189 रहा। ईडब्ल्यूएस कोटे में पुरुषों का 187, महिला अभ्यर्थियों का 180 रहा। इस बार ईडब्ल्यूएस का कटऑफ ओबीसी कोटे से नीचे रहा है। 60,244 पदों में सामान्य के 24102, ईडब्ल्यूएस के 6024, ओबीसी के 16264, एससी के 12650, एसटी के 1204 पद हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की विज्ञप्ति में भर्ती बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट की सूचना अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रकाशित की जा रही है। ऐसे में अलग से कोई निवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें