Hindi Newsकरियर न्यूज़रिजल्ट्सup police constable result out uppbpb upprpb upp result sarkari uppbpb.gov.in

uppbpb up police constable result : यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, अब पीईटी कब होगा और इसके लिए क्या तैयारी करें

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। कुल वैकेंसी के 2.5 गुना 174316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। आपको बतादें कि कुल भर्ती 60244 पदों पर होनी हैं और इसमें महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था और जिसमें से लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया। कुल पदों के ढ़ाई गुना को पीईटी के लिए बुलाया गया है। जनरल की 214 पर कटऑफ और महिलाओं की कट ऑफ 203 है। ईडब्लूएस की काफी कम गई है। स्कोरकार्ड बाद में जारी किया जाएगा। पीईटी में तगड़ी प्रतियोगिता रहेगी। आपको बता दें कि रिजल्ट के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पीईटी, पीएसटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी के लिए उपस्थित होना होगा। जो लोग पीईटी के लिए उपस्थित हो रहे हैं उन्हें एक वैध पहचान पत्र, एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और ई-एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले जाना होगा।

इसमें लिखित परीक्षा पास करने वालों की शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

पैरामीटर

पुरुष
यूआर/ओबीसी/एससी

168 सेमी

महिला

160 सेमी

अनुसूचित जनजाति

152 सेमी

महिला
147 सेमी

यूपी पुलिस कांस्टेबल पीएसटी चेस्ट विशिष्टता

लिंग

यूआर/ओबीसी/एससी

अनुसूचित जनजाति

पुरुष के लिए छाती की माप

79 सेमी (बिना विस्तार के)

84 सेमी (विस्तार सहित)

77 सेमी (बिना विस्तार के)

82 सेमी (विस्तार सहित)

महिला

ना

ना

शारीरिक दक्षता परीक्षण का पूरा विवरण देखें।

पुरुष 4.8 किमी दूरी 25 मिनट की समय सीमा में

महिला 2.4 किमी दूरी 14 मिनट की समय सीमा में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें