Hindi Newsबोर्ड रिजल्ट्सअसम बोर्ड रिजल्ट्स

असम बोर्ड रिजल्ट 2025

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) और असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर रहा है। असम बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर चेक किया जा सकेगा। छात्र अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। पिछले वर्ष असम माध्यमिक रिजल्ट यानी कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। वहीं, असम उच्च माध्यमिक (HS) रिजल्ट यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट 9 मई 2024 को जारी किया गया था। इस साल 10वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक किया किया गया था। वहीं 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम का आयोजन 13 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक किया गया था।

The Assam Board of Secondary Education (SEBA) and the Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) Class 12 board result is releasing today. Assam HSLC Result 2025 will be checked on the official website site.sebaonline.org. Students will have to enter their roll number and submit to check Assam Board Result 2025. The Assam HS Result 2025 will be checked on the official website ahsec.assam.gov.in. This year, Assam HSLC board exam 2025 were conducted from February 15 to March 3, 2025. Assam HS exams 2025 were conducted from February 13 to March 17, 2025. Last year, the Assam Madhyamik Result i.e. SEBA 10th board result 2024 was released on 20 April 2024. On the other hand, the Assam Higher Secondary (HS) Result i.e. Assam AHSEC result was released on 9 May 2024.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

Read More