उरई में फसल बर्बाद कर रहे अन्ना मवेशियों को भगाना दो किसानों को पड़ा भारी, सांड़ ने किया घायल
उरई के ग्राम भेंड़ में आवारा मवेशियों से फसलें बर्बाद होने पर किसान उन्हें गोशाला ले जा रहे थे, तभी एक सांड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान नीरज और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल...
उरई। नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम भेंड़ में फसलें बर्बाद कर रहे आवारा मवेशियों से परेशान गांव के किसान हांककर गोशाला में ले जा रहे थे। इसी बीच सांड़ ने हमला बोल कर दो किसानों को लहूलुहान कर दिया। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। शनिवार रात को नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम भेंड़ के बाहर गांव के ही किसान अपने खेतों पर फसल की रखवाली कर रहे थे तभी वहां अन्ना मवेशियों का झुंड आ गया और किसानों की फसल बर्बाद करने लगा जिस पर किसान अन्ना मवेशियों को हांक कर गौशाला ले जाने लगे पर तभी एक सांड़ ने हमला उन पर हमला बोल दिया जिसमें किसान नीरज 35 वर्ष तथा अंकित 25 वर्ष को सांड ने बुरी तरह रौंद डाला जिससे दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। सीएचसी से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर संज्ञान लेकर अधिकारियों ने कोंच नगर पालिका से कैटल कैचर भेज कर सांड़ को पकड़वाया और गोशाला में बंद कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।