Hindi Newsबोर्ड रिजल्ट्सराजस्थान बोर्ड रिजल्ट्स

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024

RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2025 , rajeduboard.rajasthan.gov.in : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट पिछले साल मई माह में घोषित किया गया था। इस साल भी आरबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम ( RBSE 10th 12th Result 2025 ) मई माह में जारी किए जाने की उम्मीद है। राजस्थान बोर्ड परिणाम 2025 घोषित किए जाने पर आप आसानी से लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बीएसईआर (BSER) राजस्थान बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट घोषित होते ही आपके एसएमएस अलर्ट भी आए तो www.livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-result पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिजल्ट आने पर आपके पास एसएमएस आएगा। एसएमएस में वो लिंक दिया गया होगा जिस पर क्लिक कर आप सीधा रिजल्ट पेज पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। इस बार देखना होगा कि क्या राजस्थान बोर्ड फिर से 12वीं की तीनों स्ट्रीम का परिणाम (Rajasthan Board 12th Result 2025) एक साथ जारी करता है या फिर अलग अलग दिन। आरबीएसई हर साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। 10वीं और 12वीं के अलावा राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका, माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा (वोकेश्नल) और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं भी आयोजित करता है। वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग हर वर्ष 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 और राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन मार्च माह में होगा। राजस्थान बोर्ड आधिकारिक तौर पर मेरिट लिस्ट (RBSE Board result 2025) जारी नहीं करता है। कुछ साल पहले उसने टॉपरों का ऐलान करना बंद कर दिया था। ऐसे में इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा। यह जरूर बताया जाएगा कि कौन से जिले का रिजल्ट अच्छा रहा। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर के तहत हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की (Rajasthan Board 10th Result 2025) और करीब 9 से 10 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी यानी मार्क्स रीवेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन करने का मौका मिलेगा। जिनके दो से ज्यादा विषयों में 33 से कम मार्क्स आएंगे, वे फेल करार दिए जाएंगे। पिछले साल (2024) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 29 मई को आया था। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा था। बूंदी जिला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद की छात्रा निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक (99.67 प्रतिशत अंक) हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप किया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में झुंझुनूं जिला अव्वल रहा था। झुंझुनूं में 97.74 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। पिछले साल के सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट की बात करें तो 2024 में राजस्थान बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का आरबीएससी 12वीं रिजल्ट 2024 (Rajasthan Board 12th Result ) एक ही दिन 20 मई 2024 को घोषित किया गया था। ऐसा करके बोर्ड ने बीते सालों से चली आ रही परंपरा तोड़ी थी। आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था। राजस्थान बोर्ड 12वीं में खैरथल की छात्रा प्राची सोनी ने टॉप किया था। साइंस स्ट्रीम की प्राची ने 500 में से 500 अंक हासिल कर इतिहास रचा था। वहीं राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय में 94 फीसदी बच्चे पास हुए थे। आरबीएसई वरिष्ठ उपाध्याय परिणाम में छात्रों का रिजल्ट 91.55 फीसदी और छात्राओं का रिजल्ट 96.24 फीसदी रहा था। 1715 छात्रों में से 732 छात्र और 1887 छात्राओं में से 1039 छात्राएं फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 2024 के लिए 7059 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6843 उपस्थित हुए थे। प्रवेशिका का पास प्रतिशत 82.54 फीसदी रहा था। लड़कों का पास प्रतिशत 80.27 फीसदी तथा लड़कियों का पास प्रतिशत 84.48 फीसदी रहा था। इस तरह प्रवेशिका में भी बेटियां का रिजल्ट बेटों से अच्छा रहा था।।

RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2025, rajeduboard.rajasthan.gov.in: Rajasthan Board 10th 12th result was declared in the month of May last year. This year also RBSE 10th 12th result (RBSE 10th 12th Result 2025) is expected to be released in the month of May. When Rajasthan Board Result 2025 is declared, you will be able to easily check the result by entering your roll number on Live Hindustan website www.livehindustan.com . Students will also be able to check their result on BSER Rajasthan Board website rajeduboard.rajasthan.gov.in and rajresults.nic.in. Students will be able to download their marksheet by entering the roll number. If you want to get SMS alerts as soon as the result is declared, then you can register by clicking on the link given at www.livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-result. You will receive an SMS when the result is declared. The SMS will contain the link by clicking on which you will be able to check the result directly on the result page. This time it has to be seen whether Rajasthan Board again releases the result of all three streams of 12th (Rajasthan Board 12th Result 2025) together or on different days. RBSE conducts class 10th and 12th examinations every year. Apart from 10th and 12th, Rajasthan Board also conducts Praveshika, Secondary Vocational Examination (Vocational) and varishtha Upadhyay examinations. At the same time, Rajasthan Education Department conducts examinations for class 5th and 8th every year. Rajasthan Board 10th Exam 2025 and Rajasthan Board 12th Exam 2025 will be conducted in the month of March. Rajasthan Board does not officially release the merit list (RBSE Board result 2025). A few years ago it had stopped announcing the toppers. In such a situation, the toppers will not be announced this time also. It will definitely be told which district had a good result. Every year, about 11 to 12 lakh students appear for 10th (Rajasthan Board 10th Result 2025) and about 9 to 10 lakh students appear for 12th examination under Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer. Students appearing for Rajasthan Board 10th 12th examination have to score at least 33 percent marks in each subject to pass. Aggregate marks should also be at least 33 percent. Students will get a chance to take supplementary examination if they get less than 33 marks in 1 or 2 subjects in Rajasthan Board examination. Students dissatisfied with the marks will also get a chance to apply for scrutiny marks reverification. Those who get less than 33 marks in more than two subjects will be declared failed. Last year (2024), a total of 93.03 percent students passed the RBSE 10th examination. Rajasthan Board 10th Result 2024 was declared on 29th May. The pass percentage of boys was 92.64 percent and the pass percentage of girls was 93.46 percent. Nidhi Jain, a student of Government Girls Higher Secondary School, Aalod, located in Bundi district, topped the entire Rajasthan by securing 598 marks out of 600 (99.67 percent marks) in the class 10th examination of Rajasthan Board of Secondary Education. Jhunjhunu district topped the Rajasthan Board 10th result. 97.74 percent children passed in Jhunjhunu. Talking about last year's senior secondary result, in 2024, Rajasthan Board declared the RBSE 12th Result 2024 of all three streams on the same day, 20 May 2024. By doing this, the board broke the tradition followed since years. RBSE 12th Arts result was 96.88 percent, Rajasthan Board 12th Science result was 97.73 percent and Commerce result was 98.95 percent. Khairthal student Prachi Soni topped Rajasthan Board 12th. Prachi of Science stream created history by scoring 500 out of 500 marks. At the same time, 94 percent of the children passed in Rajasthan Board varishtha Upadhyay. In the RBSE varishtha Upadhyay result, the result of boys was 91.55 percent and the result of girl students was 96.24 percent. Out of 1715 students, 732 boys and out of 1887 girl students, 1039 girls passed in first division. 7059 students had registered for Rajasthan Board Praveshika Examination 2024, out of which 6843 appeared. The pass percentage of Praveshika was 82.54 percent. The pass percentage of boys was 80.27 percent and the pass percentage of girls was 84.48 percent.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

और पढ़ें

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।

कहाँ चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट

जैसे ही राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|

बोर्ड का नाम:राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
परीक्षा का नाम:कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट:rajeduboard.rajasthan.gov.in
रिजल्ट की वेबसाइट:rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान बोर्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कब आएंगा?

    राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में घोषित कियेजा सकते हैं|

  • राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

    राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम केकरियर सेक्शन पर विजिट करना होगा. करियर सेक्शन पर आपको राजस्थान बोर्ड कालिंक मिलेगा जिसमें रोल नंबर एंटर करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

  • किन वेबसाइट्स पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्‍ट ?

    राजस्थान बोर्ड के परिणाम राजस्थान Board की आधिकारिक वेबसाइट्स राजस्थानबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन -(rajresults.nic.in) पर रिजल्ट चेक कर पायेंगे|

  • पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं में कितने फीसदी स्टूडेंट्स पासहुए थे?

    पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में 90.49 फीसदी और 12वीं में 92.35 फीसदीस्टूडेंट्स पास हुए थे?