Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU Rajarshi Tandon Open University examinations from 27th December

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 27 दिसंबर से

  • UPRTOU उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसंबर 2024 की परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को कुलपति प्रो. सत्यकाम ने जारी कर दी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताSun, 24 Nov 2024 08:32 AM
share Share

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र दिसंबर 2024 की परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को कुलपति प्रो. सत्यकाम ने जारी कर दी। परीक्षाएं 27 दिसंबर से 25 जनवरी 2025 तक होंगी। एडमिट कार्ड एक वीक पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprtou.ac.in/ से डाउनलोड किए जा सकेंगे। अभी एडमिट कार्ड जारी होने की डेट नहीं आई है, लेकिन एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।

कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि इस बार 26 दिनों में परीक्षा होगी। समय सारिणी को चार खंडों में विभक्त किया है। इसके अंतर्गत सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक, स्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा 27 दिसम्बर से 25 जनवरी तक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की परीक्षाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी और पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं एक एवं दो जनवरी को आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। जिन्हें परीक्षार्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार व मुख्य विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेश रंजन त्रिपाठी के निर्देशन में सहायता पटल स्थापित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें