Hindi Newsकरियर न्यूज़National Teacher Eligibility Test, NTET 2024 answer key released at exams.nta.ac.in check direct link here

NTET 2024 Answer Key : राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की आंसर की nta.ac.in पर जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एनटीईटी 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार nta.ac.in/NTET से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 05:39 PM
share Share

NTET 2024 Answer Key : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एनटीईटी 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार nta.ac.in/NTET से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। आंसर की के साथ, एजेंसी ने प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाएं भी शेयर की हैं।

एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। 25 नवंबर रात 11 बजे तक उम्मीदवार आपत्तियां उठा सकते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से 25 नवंबर 2024 (रात 11:00 बजे तक) तक किया जा सकता है। बिना शुल्क की प्राप्ति के किसी भी आपत्ती पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

विषय विशेषज्ञों का एक पैनल उम्मीदवारों द्वारा की गई सभी आपत्तियों की जांच करें। यदि आपत्ती सही पाई गई तो आंसर की को उसके अंतिम संस्करण के अनुसार संशोधित किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा।

एनटीए ने कहा गया है कि किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी आपत्ती की स्वीकृति या गैर-स्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा और विशेषज्ञों द्वारा जारी की गई फाइनल आंसर की होगा ही वैध माना जाएगा।

एनटीईटी के संबंध में अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ntet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

एनटीईटी आंसर की ऐसे डाउनलोड करें

  • Exams.nta.ac.in पर जाएं
  • एनटीईटी परीक्षा टैब ओपन करें।
  • फाइनल आंसर की लिंक ओपन करें।
  • अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • फाइनल आंसर की देखें और डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें