Hindi Newsबिहार न्यूज़Bollywood hot actress Malaika Arora danced in Jehanabad Bihar said Love you so much

बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने जहानाबाद में लगाए ठुमके, बोली- लव यू सो मच

मलाइका अरोड़ा ने कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज पर जाकर उपस्थित भीड़ को अभिवादन किया और मुन्नी बदनाम हुई के गाने पर ठुमके भी लगाई। यह देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और जमकर तालियां बजायी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 24 Nov 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

Malaika Arora in Bihar: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा शनिवार को बिहार के जहानाबाद में ठुमके लगाए। एक्ट्रेस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी। कार्यक्रम स्थल के पास लोगों की जुटी भीड़ के कारण एनएच पर जाम लग गया। जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार को अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शोरूम के बाहर सड़क पर उमड़ी भीड़ में शामिल मलाइका अरोड़ा के फैन्स अभिनेत्री को देखने के लिए घंटों इंतजार करते हुए देखे गए। इस क्रम में सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। पहली बार जहानाबाद में आने पर उन्होंने कहा कि फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो यहां दोबारा आना पसंद करुंगी। उन्होंने जहानाबाद के लोगों के लिए कहा- लव यू सो मच। मलाइका ने कहा कि बिहार से उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट मिलता है। इसके लिए सबको शुक्रिया।

मलाइका अरोड़ा ने कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज पर जाकर उपस्थित भीड़ को अभिवादन किया। उसके बाद प्रसिद्ध गाना मुन्नी बदनाम हुई के गाने पर ठुमके भी लगाई। यह देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और जमकर तालियां बजायी। कई बार फैंस की भीड़ बेकाबू होती रही जिसे पुलिस ने सक्रियता से संभाला।

अभिनेत्री के जहानाबाद पहुंचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था की गयी थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए थे जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह कर रहे थे। वहीं अभिनेत्री की सुरक्षा में तीन दर्जन से अधिक बाउंसर भी जहानाबाद पहुंचे थे। डी एरिया को पूरी तरह पुलिस और बाउंसर ने सील कर रखा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें