Bihar Board 10th Result 2024: (BSEB Bihar Board 10th Result 2024) हर वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar board) की ओर से मैट्रिक (10वीं) कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे www.livehindustan.com के अलावा biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर भी चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का आयोजन फरवरी 2024 में कराया गया था । बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। बिहार बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में मैट्रिक में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल हुए। पिछले वर्ष (2023) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम 31 मार्च 2023 को जारी किए गए थे। पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में 81.4 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा 2023 में छात्र मो. रुम्मन अशरफ ने 489 अंकों के साथ रैंक-1 हासिल की थी। वहीं नम्रता कुमारी ने 486 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। इस बार भी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
Bihar Board ( BSEB or Bihar School Examination Board, Patna ) conducts Matric ( Bihar Board 10th Exam or High School exam ) and Intermediate exam ( Bihar Board 12th Exam ) every year. Students can check the Bihar Board 10th Result 2024 on www.livehindustan.com . Apart from this, BSEB 10th result 2024 can be checked on the official website biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com , onlinebseb.in of the Board. Board Matric Exam 2024 started from 15th February and completed on 23rd February 2024. According to Bihar Board Matric 16 lakh 94 thousand 564 candidates participated in the year 2024. Last Year Bihar Board 10th Exam 2023 Results were declared on 31st March 2023 Where overall 81.4% students got success. In Bihar Board Matric Result 2023 a student Md Rumman Ashraf topped the exam with 489 marks. A girl student Namrata Kumari got second position with 486 marks. BSEB Bihar Board will declare the Bihar Board 10th Result 2024 in last week of March 2024.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify the provided information, although we advise students to collect their results in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in the result.