IND vs AUS Live Score: यशस्वी का साथ देने आए देवदत्त पडिक्कल
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने अब देवदत्त पडिक्कल आए हैं। राहुल-जायसवाल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
IND vs AUS Live Score: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का भी आगाज भारत के लिए शानदार रहा। यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा। यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उनका पहला शतक है। वह ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। वहीं केएल राहुल के साथ उन्होंने बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ी साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया। केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका 201 के स्कोर पर लगा।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मेजबानों पर अपना शिकंजा कस लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया भले ही 150 रनों पर ढेर हो गई है, मगर जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय बोलिंग अटैक ने शानदार परफॉर्म कर 104 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर 46 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 172 रन बोर्ड पर लगाए। जायसवाल 90 तो राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के पास अब कुल 218 रनों की बढ़त है।
AUS 104
IND 150 & 236/1
IND vs AUS Live Score: यशस्वी का साथ देने आए देवदत्त पडिक्कल
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने अब देवदत्त पडिक्कल आए हैं। राहुल-जायसवाल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई।
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका
IND vs AUS Live Score: जायसवाल के शतक का जश्न अभी भारत मना ही रहा था कि केएल राहुल अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल स्टार्क ने उन्हें 77 के निजी स्कोर पर आउट किया। भारत को पहला झटका 201 के स्कोर पर लगा। केएल राहुल की ओर से यह शानदार पारी थी।
IND vs AUS Live Score: जायसवाल ने छक्के से पूरा किया शतक
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल ने जोश हेजलवुड के 62वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर अपना चौथा शतक पूरा किया। यह सेना देशों में उनका पहला शतक है।
India vs Australia Live Score: राहुल-जायसवाल ने स्टार्क को लिया आड़े हाथ
India vs Australia Live Score: स्टार्क को उनके पहले ही ओवर में राहुल-जायसवाल की जोड़ी डोमिनेट करती दिखी। दोनों ने मिलकर उनके पहले ओवर से 11 रन बटोरे। तीसरे दिन की भारत की शानदार शुरुआत।
IND vs AUS Live Score: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का आगाज
IND vs AUS Live Score: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का आगाज हो गया है। जोश हेजलवुड ने दिन का पहला ओवर डाला और दो रन दिए। दूसरे छोर से मिचेल स्टार्क आए और केएल राहुल ने उनका स्वागत चौके के साथ किया।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां
IND vs AUS Live Score: सुनील गावस्कर-क्रिस श्रीकांत- 191
यशस्वी जयसवाल-केएल राहुल- 172*
चेतन चौहान-सुनील गावस्कर- 165
आकाश चोपड़ा-वीरेंद्र सहवाग- 141
वीनू मांकड़,-चंदू सरवटे- 124
आकाश चोपड़ा,-वीरेंद्र सहवाग- 123
IND vs AUS Live Score: जायसवाल-राहुल की नजरें 38 साल पुराने रिकॉर्ड पर
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा हाइएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम है, जिन्होंने 1986 में सिडनी में 191 रन की साझेदारी की थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की नजरें आज इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल की नजरें चौथे शतक पर
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल की नजरें अपने चौथे टेस्ट शतक पर होगी। दूसरे दिन का आखिरी सेशन उन्होंने काफी ध्यान से खेला, अपनी तीसरे दिन इस मेहनत का फल वह शतक बनाकर हासिल करना चाहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।