Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dusu election result will be declared november 25 candidates gave cleaning evidence abvp nsui

DUSU Election Result : उम्मीदवारों ने सफाई के सबूत दिए, कल आएंगे डूसू चुनाव के नतीजे

उम्मीदवारों ने सफाई के सबूत दिए, कल आएंगे डूसू चुनाव के नतीजे

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमलता कौशिकSun, 24 Nov 2024 07:08 AM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के नतीजों का रास्ता साफ हो गया है। डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष एक स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है।इस रिपोर्ट में बताया गया कि उम्मीदवारों ने उन सभी स्थानों की सफाई कर दी है, जहां उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान गंदगी फैलाई थी और दीवारों को विरुपित कर दिया था। इसके बाद डूसू चुनाव के नतीजे सोमवार को आने पर मुहर लग गई है।

चीफ जस्टिस मनमोहन एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच के समक्ष डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। उन्होंने इस रिपोर्ट के साथ संबंधित जगहों की तस्वीरें भी शामिल की हैं, जहां चुनाव प्रचार के दौरान छात्रसंघ उम्मीदवारों ने सड़क, दीवार, मेट्रो स्टेशन, पुलिस स्टेशन आदि को बुरी तरह विरुपित कर दिया था। ये सभी जगह अब साफ हो चुकी हैं। दीवारों पर रंग-रोगन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सारी गंदगी को पूरी तरह साफ कर दिया गया है।

190 स्थानों को साफ करने के लिए पांच ग्रुप बनाए : दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप किया। कुलपति ने 20 नवंबर 2024 की सुबह साढ़े 10 बजे बैठक कर सफाई अभियान का जायजा लिया। बैठक में बताया गया कि शिकायतकर्ता वकील प्रशांत मनचंदा द्वारा हाईकोर्ट के समक्ष पेश 190 विरुपित स्थानों को साफ करने के लिए छात्रों के पांच ग्रुप बनाए गए थे।

अदालत का सख्त रुख : 2017 में वकील प्रशांत मनचंदा ने डूसू चुनाव उम्मीदवारों द्वारा दिल्ली में गंदगी फैलाने को लेकर लेकर जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस साल सितंबर में चुनाव के दौरान पूरी दिल्ली को उम्मीदवारों द्वारा गंदा करने को गंभीरता से लिया था।

कॉलेजों की मतगणना आज होगी

मुख्य चुनाव अधिकारी ने 21 व 22 नवंबर को कई स्थानों का मुआयना किया और पाया कि वहां विरुपण को पूरी तरह साफ कर दिया गया है, जिसके बाद डूसू चुनाव में पड़े वोटों की गिनती व नतीजे 25 नवंबर (सोमवार) को घोषित किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार (24 नवंबर) को होना तय हो गया। सुबह की पाली के कॉलेजों में गिनती सुबह आठ बजे से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि शाम की पाली के कॉलेजों में वोटों की गिनती दोपहर दो बजे से शुरू करने को कहा गया है। रविवार को ही इनके नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें