BPSC TRE 3.0 Cut Off : यहां देखें बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट की कटऑफ
- BPSC TRE Cut Off Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीआरई 3.0 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फिलहाल आयोग ने अभी कक्षा वर्ग 1 से 8 तक का रिजल्ट जारी है।
BPSC TRE Cut Off Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीआरई 3.0 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फिलहाल आयोग ने अभी कक्षा वर्ग 1 से 8 तक का रिजल्ट जारी है। इसमें क्लास 1 से 5 में 21,911 और 6 से 8 में 16,989 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यानी वर्ग 1-8 में कुल 38,900 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वर्ग 6 से 8 में 6 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें गणित और विज्ञान में 5,560, सोशल साइंस में 3,789, हिन्दी में 2,799, अंग्रेजी में 2,873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1,027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि वर्ग 1 से 5 में 3 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। इनमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18,641, सामान्य (अनु.जाति-जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3, 054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
यहां देखें कटऑफ
वर्ग 1-5, सामान्य
वर्ग 1-5, एससी, एसटी कल्याण विभाग
वर्ग 6-8 - अंग्रेजी
वर्ग 6-8 - हिंदी
वर्ग 6-8 - गणित व विज्ञान
वर्ग 6-8 - सामाजिक विज्ञान
गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण की नई नीति के तहत निकाला गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने फिर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर के अनुसार टीआरई 3.0 का रिजल्ट निकालने का फैसला लिया। अब बीपीएससी ने 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।