यूजी में 6820 पंजीकरण, एमएड-एलएलएम में कल से
Meerut News - मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 6820 पंजीकरण हुए हैं। एमएड, एलएलएम, बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों में पंजीकरण 22 मई से शुरू होगा। प्रवेश परीक्षा जुलाई में संभावित है, जिसमें करीब...

मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ.चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक प्रथम वर्ष में 6820 पंजीकरण हो गए हैं। समर्थ पोर्टल पर चल रहे पंजीकरण में छात्रों को 115 रुपये के शुल्क में अधिकतम तीन कॉलेज या कोर्स चुनने की छूट है। कल से एमएड, एलएलएम, बीपीएड और एमपीएड कोर्स में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर उक्त कोर्स में पंजीकरण करा सकते हैं। बीपीएड-एमपीएड में सत्र 2025-26 में केवल एंट्रेंस टेस्ट से मिले अंकों से ही प्रवेश होंगे। कैंपस-कॉलेजों दोनों के लिए प्रवेश परीक्षा एमएड, एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड में कैंपस एवं कॉलेज दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे।
टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर विवि दोनों के लिए काउंसिलिंग कराएगा। विवि के अनुसार जुलाई में प्रवेश परीक्षा संभावित है। इन चारों कोर्स में करीब नौ हजार सीटें हैं। बीपीएड-एमपीएड में इस साल से शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल अर्हता परीक्षा होगी और इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। बीते सत्रों में बीपीएड-एमपीएड में फिटनेस टेस्ट में कथित रूप से गड़बड़ी के आरोपों के बाद विवि ने सत्र 2025-26 से केवल क्वालीफाइंग कर दिया। एडेड कॉलेज में एलएलएम केवल मेरठ कॉलेज में सीसीएसयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम में प्रवेश के लिए कड़ा मुकाबला होगा। एडेड कॉलेजों में केवल मेरठ कॉलेज ही एकमात्र विकल्प है। कैंपस सहित अन्य कॉलेजों में एलएलएम सेल्फ फाइनेंस स्कीम में चलता है जबकि मेरठ कॉलेज में सरकारी फीस पर। 22 मई से पांच जुलाई तक कैंपस-कॉलेज बंद विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में 22 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। विवि ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए। सीसीएसयू के अनुसार पांच जुलाई तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां रहेंगी। छह जुलाई को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में सात जुलाई को कैंपस-कॉलेजों में छुट्टियां रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।