Private Bus Accident Five Injured Including Two Schoolgirls in Kashipur अनियंत्रित बस टेम्पो से टकराकर सड़क किनारे पलटी, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPrivate Bus Accident Five Injured Including Two Schoolgirls in Kashipur

अनियंत्रित बस टेम्पो से टकराकर सड़क किनारे पलटी

फैक्ट्री कर्मियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर टेम्पो से टकरा गई। जिसके बाद बस खंती में पलट गई। इस दौरान दो स्कूली छात्राओं समेत पांच लोग घायल हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 17 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित  बस टेम्पो से टकराकर सड़क किनारे पलटी

काशीपुर संवाददाता। फैक्ट्री कर्मियों को ले जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गई। जिसके बाद बस खंती में पलट गई। इस दौरान दो स्कूली छात्राओं समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 सेवा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे एक निजी बस काशीपुर से महुआखेड़ा गंज जा रही थी। जिसमें अलग-अलग कंपनियों के 12 कर्मचारी सवार थे। गांव बघेलेवाला के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक टेंपो से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार कर्मियों में चीख-पुकार मच गई।

आसपास मौजूद लोगों ने बामुश्किल बस से फैक्ट्री कर्मियों को बाहर निकाला। उधर, बस की टक्कर से टेंपो में सवार तारावती सरोजनी देवी की दो छात्राएं 16 वर्षीय यशी चंदेल पुत्री कमल कुमार, मानसी खोलिया पुत्री सुरेंद्र सिंह निवासी गांव बघेलेवाला, टेंपो चालक मोहम्मद असगर अली (40) पुत्र मुंसावली निवासी महुआखेड़ा गंज गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बस में सवार 36 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रोशन लाल निवासी गांव बढि़योवाला व 40 वर्षीय शशि पत्नी विजेंद्र निवासी गौतम नगर घायल हो गए। पैगा चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट ने बताया सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया था। साथ ही बस व टेंपो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं बस चालक मौके से फरार गया। उधर, अस्पताल में भर्ती टेंपो चालक ने बताया वह गांव बघेलेवाला में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास टेंपो लेकर खड़ा था। एक छात्रा बैठी थी। जबकि वह दूसरी छात्रा के आने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। सीओ दीपक सिंह ने बताया घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।