डाकपत्थर इंडेन गैस एजेंसी के वितरकों ने किया प्रदर्शन
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। डाकपत्थर इंडेन गैस एजेंसी के वितरिकों ने एजेसी के मैनेजर पर अभद्रता और कमीशन न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्

डाकपत्थर इंडेन गैस एजेंसी के वितरिकों ने एजेंसी के मैनेजर पर अभद्रता और कमीशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने तत्काल मैनेजर को हटाने की मांग की। वितरकों ने आरोप लगाया कि वह एजेंसी के साथ कमीशन बेस पर कार्य करते हैं। वह कई सालों से एजेंसी से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में जो एजेंसी के मैनेजर हैं वह उसका शोषण कर रहे हैं। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। पहले उन्हें एक गैस सिलेंडर के पांच रुपये कमीशन मिलते थे। लेकिन विगत कई महीनों से उन्हें कमीशन नहीं दिया गया है। वितरकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं।
कहा कि उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ और मैनेजर का ट्रांसफर नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान एजेंसी से जुड़े सभी गैस वितरक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।