Emergency Response Woman Faints in OPD Queue Two Die from Heart Attacks सीने में दर्द होने की शिकायत पर पहुंची महिला मरीज बेहोश होकर गिरी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsEmergency Response Woman Faints in OPD Queue Two Die from Heart Attacks

सीने में दर्द होने की शिकायत पर पहुंची महिला मरीज बेहोश होकर गिरी

Etah News - शनिवार को एक महिला मरीज सीने में दर्द के चलते मेडिसिन ओपीडी की लाइन में बेहोश हो गई। पैरामेडिकल स्टाफ ने उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहीं, शुक्रवार को दो बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 17 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
 सीने में दर्द होने की शिकायत पर पहुंची महिला मरीज बेहोश होकर गिरी

शनिवार को मेडिसिन ओपीडी की लाइन में लगी महिला मरीज सीने में दर्द की शिकायत बढ़ने पर बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला के बेहोश होकर गिरने से लाइन में अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बेहोश हुई महिला को पैरामेडिकल स्टाफ ने उठाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया। संजयनगर निवासी 42 वर्षीय मंजेश पत्नी उमाशंकर शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत होने पर मेडिकल कालेज पहुंची। जहां पर रोगी पर्चा बनवाने के बाद मेडिसिन ओपीडी पर पहुंची। जहां पर मरीजों की लाइन लगे होने पर मौजूद स्टाफ ने लाइन में लगने की कह दिया, जिसके बाद सीने में दर्द से परेशान महिला लाइन में लग गई।

लाइन में लगने के बाद उसकी तबियत और बिगड़ने लगी। सीने में दर्द बढ़ने पर लाइन में लगी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला के बेहोश होकर गिरने पर लाइन में लगे अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ओपीडी के पैरामेडिकल स्टाफ ने बेहोश महिला को उठाकर इमरजेंसी भिजवाया। जहां उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ। उसके बाद महिला को इमरजेंसी से मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया है। हाई अटैक, बीपी बढ़ने से सांस उखड़ने पर दो की मौत शुक्रवार को बसुंधरा निवासी 70 वर्षीय धर्मपाल पुत्र मेघसिंह को मध्यरात्रि में हार्ट अटैक की शिकायत हुई। हार्ट अटैक पड़ने पर गंभीर हालत होने पर परिजन बुजुर्ग को लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। मेडिकल कालेज इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बुजुर्ग का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मध्यरात्रि में अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, जिसके बाद वह रात्रि 3:40 पर मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। मोहल्ला चित्रगुप्त कालोनी निवासी 40 वर्षीय जितेन्द्र प्रताप सिंह को परिवारीजन शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद 3:30 बजे गंभीर हालत में उपचार को मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। साथ में आने परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र प्रताप सिंह की बीपी बढ़ने पर सांस उखड़ने लगी। जिस पर वह उनको मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। फोटो-18इटीए5 : शनिवार को मेडिसिन ओपीडी के बाहर बेहोश हुई महिला को देखती पैरामेडिकल स्टाफ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।