रोटरी क्लब ने विद्यालय को शैक्षिक सामग्री प्रदान की
Barabanki News - बाराबंकी में रोटरी क्लब ने शनिवार को सतरिख स्थित प्राथमिक विद्यालय को शैक्षिक सामग्री भेंट की। विद्यालय को तीन ग्रीन बोर्ड, चाक और डस्टर आदि सामग्री प्रदान की गई। यह सामग्री सहायक अध्यापिका शिखा...

बाराबंकी। समाजसेवा की दिशा में सक्रिय रोटरी क्लब ने शनिवार को सतरिख स्थित एक प्राथमिक विद्यालय को शैक्षिक सामग्री भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय को तीन ग्रीन बोर्ड, चाक, डस्टर आदि सामग्री प्रदान की गई। रोटरी क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरीश अरोरा मीनू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सामग्री सतरिख स्थित यूपीएस विद्यालय की सहायक अध्यापिका शिखा श्रीवास्तव को अपूर्व नर्सिंग होम व मैटरनिटी सेंटर में सौंपी गई। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद जैन, विमल बैसवार, डॉ. सुधीर वर्मा, जागेश अग्रवाल, राजेश अरोरा बब्बू, सुनील वर्मा, रजनी वर्मा, गिरीश अरोरा, विक्की भारती, पंकज शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।