Hindi Newsकरियर न्यूज़Apprentice Recruitment 2025 for 10th pass to graduate naukri

Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकली बंपर भर्ती

  • Apprentice Vacancy 2025: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बहुत सारी कंपनियों ने दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Apprentice Recruitment 2025: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बहुत सारी कंपनियों ने दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। कुछ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए जल्दी से जल्दी आवेदन करें।

बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस पद भर्ती 2025-

बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया आज 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in या फिर nats.education.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4,00 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) अप्रेंटिस पद भर्ती 2025-

अगर आप दसवीं पास हैं और रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजारी खत्म हुआ। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 835 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक तय की गई है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 25 मार्च 2025 ही है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:CISF से लेकर रेलवे में 9,900+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:लॉ ग्रेजुएट्स के लिए निकली राजस्थान सिविल जज पदों पर भर्ती

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) अप्रेंटिस पद भर्ती 2025-

बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया कल 19 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2,691 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस पद भर्ती 2025-

बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4,000 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।