Hindi NewsगैलरीकरियरTop Jobs 2025: CISF से लेकर रेलवे में 9,900+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी

Top Jobs 2025: CISF से लेकर रेलवे में 9,900+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी

  • Government jobs 2025: देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। जिनके लिए आप मार्च 2025 में आवेदन कर सकते हैं। कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है तो कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।

PrachiSun, 2 March 2025 02:45 PM
1/6

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड कुक, नाई, दर्जी, धोबी, स्वीपर, इलेक्ट्रिशियन आदि के लिए होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। उम्मीदवार अपना आवेदन केवल एक ट्रेड के लिए ही जमा करें। यदि उम्मीदवार दो या अधिक ट्रेडों के लिए कई आवेदन जमा करता है, तो केवल पहले आवेदन पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

2/6

RSMSSB Driver Recruitment 2025: राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती के आवेदन 27 फरवरी 2025 से स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तय की गई है। रिक्तियों में 2602 पद नॉन टीएसपी के और 154 पद टीएसपी के हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।

3/6

IDBI JAM Recruitment 2025: आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025

आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती निकाली है। पात्र उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।

4/6

BPNL Recruitment 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने बंपर पदों पर युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 रात 12 बजे तक तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2152 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

5/6

HPSC Assistant Professor Vacancy 2025: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है। जो अभ्यर्थी पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे उनके पास दोबारा से आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 1 मार्च 2025 से खुलेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।

6/6

Railway SECR Recruitment 2025: रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 835 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक तय की गई है।