नोवामुंडी भाजपा ने चाकूबाजी की घटना की निंदा की
नोवामुंडी में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमोहन गोप की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में हाल ही में जैंतगढ़ के तरबूज विक्रेता मो नौशाद द्वारा प्रदीप कुमार पात्रो पर चाकू से हमले का मुद्दा...

नोवामुंडी, संवाददाता। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमोहन गोप की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमोहन गोप ने बताया कि हाल ही के दिन रविवार को साप्ताहिक हाट के दिन मामूली विवाद को लेकर जैंतगढ़ के तरबूज विक्रेता मो नौशाद ने आजाद बस्ती के प्रदीप कुमार पात्रो उर्फ इंगलिश पात्रो पर चाकू से हमले कर जख्मी करना काफी निंदनीय विषय है। दुःख तो इस बात को लेकर है कि अंचलाधिकारी व नोवामुंडी पुलिस ने आरओबी के नीचे हुए अतिक्रमण और आसामाजिक तत्त्वों का लगने वाली भीड़ को हटाने के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यदि इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में आपराधिक गतिविधि और अधिक बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बताया जाता है वहां पर रहने वाले लोंगो द्वारा टाटा स्टील कॉलोनी और आसपास के खनन क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है जबकि इससे पहले 14 फरवरी के दिन नोवामुंडी संग्राम साई कैंप के पास मुख्य सड़क किनारे स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शेखर साव से दो नकाबपोश लुटेरे ने पिस्तौल की नोक पर बारह हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। बैठक में भाजपा जिला सचिव लालमोहन दास,सुबीर पान,रेंसो कोड़ा,हरप्रीत सिंह,राणा बोस आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।