यज्ञ कमेटी का गठन, केदार बने अध्यक्ष
गांडेय प्रखंड के धर्मपुर गांव में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मई में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में यज्ञ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें केदार राय अध्यक्ष बने। अन्य...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के धर्मपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक वासुदेव प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मई महीने में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यज्ञ कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष केदार राय को चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष ( व्यवस्था ) वीरेन्द्र राय, उपाध्यक्ष (वित्तीय) अर्जुन पांडेय, सचिव वीरेन्द्र कुमार पांडेय, सह सचिव नागेश्वर राय, उदय कुमार राय, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद पांडेय और अंकेक्षण के रुप में बालेश्वर राय और मजिस्ट्रेट राय का चयन किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यज्ञ समिति धर्मपुर (महेशमुंडा) के नाम से एक बैंक खाता का संचालन स्थानीय बैंक आफ इंडिया महेशमुंडा में किया जाएगा। बैठक में केशव राय, प्रमोद पांडेय, गणपत राय, मनोज राय, बहादुर पांडेय सहित धर्मपुर, कोयरीडीह, डहुआटांड समेत विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।