Power Connection to NPU Medininagar to Start After 2 5 Years ढाई साल बाद एनपीयू का होगा अपना बिजली कनेक्शन, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPower Connection to NPU Medininagar to Start After 2 5 Years

ढाई साल बाद एनपीयू का होगा अपना बिजली कनेक्शन

पलामू के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में ढाई साल बाद बिजली का डेडिकेटेड कनेक्शन इस सप्ताह चालू होगा। विश्वविद्यालय ने 200 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इसके लिए 8.5 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 16 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
ढाई साल बाद एनपीयू का होगा अपना बिजली कनेक्शन

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय(एनपीयू) में ढाई साल बाद बिजली का डेडिकेटेड कनेक्शन इस सप्ताह में चालू हो जाएगा। विश्विद्यालय प्रशासन ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन से 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया था। इसके आधार पर निगम ने विश्विद्यालय परिसर में सोमवार को 200 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। हिन्दुस्तान अखबार ने एनपीयू में बिजली आपूर्ति रोक दिए जाने और इससे उत्पन्न हो गई विकट स्थिति पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। निगम के मेदिनीनगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि एनपीयू ने बिजली कनेक्शन के लिए आठ लाख 50 हजार रुपए खर्च किए हैं। एनपीयू के परिसर में पावर सब स्टेशन का भी निर्माण किया गया है, लेकिन तकनीकी कमियों के कारण विश्विद्यालय कंस्ट्रक्शन में लगी कंपनी काम पूरा नहीं कर पाई है। निगम की ओर से की जाने वाली सारी काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय के आग्रह पर 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। तीन दिन के अंदर विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन में बिजली का मीटर लगाकर आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ शैलेश मिश्रा ने बताया कि पावर सब स्टेशन में काम बाकी है। एनपीयू के भवन निर्माण में लगी कंपनी काम पूरा नहीं किया है। बिजली की तत्काल जरूरतों को देखते हुए ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। विश्विद्यालय के कार्यों में बाधा आ रही थी जिससे अब राहत मिलेगी।

दूसरी तरफ एनपीयू के भवन निर्माण में लगी कंपनी के साइट इंचार्ज आरएन बॉस ने बताया कि एनपीयू के भवन निर्माण के साथ बिजली आपूर्ति के लिए पॉवर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। परंतु कंपनी का भुगतान रोक दिया गया है जिसके कारण कार्य में प्रगति नहीं हो रही है। साइट इनचार्ज के अनुसार विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा निदेशक स्तर से दिसंबर 2024 में 18 करोड़ 25 लाख 21 हजार रुपए प्राप्त हो गया है। परंतु यह राशि विश्वविद्यालय ने झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को नहीं भेजी है। इससे भुगतान लंबित है। पैसा के अभाव में बिजली पॉवर सबस्टेशन व विश्विद्यालय भवन का निर्माण अवरुद्ध है। पैसा मिलने पर 15 दिन के अंदर पॉवर सब स्टेशन चालू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।