Disabled Woman Seeks Justice Against Husband for Assault and Threats to Daughter मेरा पति, पुत्री को बोरी में बंद कर मारना चाहता, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsDisabled Woman Seeks Justice Against Husband for Assault and Threats to Daughter

मेरा पति, पुत्री को बोरी में बंद कर मारना चाहता

Farrukhabad-kannauj News - सिवारा के एक गांव में एक विकलांग महिला ने 12 वर्षीय बेटी के साथ पुलिस चौकी में अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने आरोप लगाया कि पति, सास और परिवार के अन्य सदस्यों के उकसाने पर उसे और उसकी बेटी को मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 16 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
मेरा पति, पुत्री को बोरी में बंद कर मारना चाहता

सिवारा। चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव िनवासी विकलांग महिला ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ सिवारा पुलिस चौकी पहुंचकर अपने ही पति पर हाथ तोड़ देने के अलावा इकलौती संतान पुत्री को पति जान से मार देने का प्रयास करता है। आदि गंभीर आरोप लगाते हुए। पीड़िता ने बेटी के साथ गिड़गिड़ाते हुए आपबीती बताकर पुलिस से न्याय की मांग की है। आरोप लगाया है कि पति ,सास, मां व बहन के उकसावे में आकर आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करता है तथा 12 साल की पुत्री को वोरी में बंद करके गली में लुढ़काकर जान से मार देने का प्रयास करता है। पति दबंगई दिखाकर घर से भगा रहा है। जबकि शादी को 20 वर्ष हो चुके है। जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जब ग्राम प्रधान ने पति को समझाया तो पति ने उनकी एक न मानी। वहीं लिखित शिकायत मिलने के बाद सिवारा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।