बोनस शेयर देने के बाद अब 2 टुकड़ों में शेयर बांट रही कंपनी, अगले हफ्ते रिकॉर्ड डेट
- रणजीत मेक्ट्रोनिक्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने के बाद अब शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी के शेयर 21 अप्रैल को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर होंगे।

सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी एक छोटी कंपनी रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड बोनस शेयर देने के बाद अब अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने जा रही है। रणजीत मेक्ट्रोनिक्स 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने अपने शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट सोमवार 21 अप्रैल 2025 फिक्स की है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को 25.46 रुपये पर बंद हुए हैं।
1 पर 1, बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
स्मॉलकैप कंपनी रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड ने हाल में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। रणजीत मेक्ट्रोनिक्स के शेयर 2 अप्रैल 2025 को बोनस की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे थे। रणजीत मेक्ट्रोनिक्स का मार्केट कैप 11 अप्रैल 2025 को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.10 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 31.90 पर्सेंट है। कंपनी की शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है।
तीन महीने में 61% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के शेयर तीन महीने में 61 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस छोटी कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 32.48 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2025 को 52.30 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में दो महीने से कुछ ज्यादा समय में 66 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 31.50 रुपये से बढ़कर 52 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 28.19 रुपये से टूटकर 25.46 रुपये पर जा पहुंचे हैं।