Mukesh Ambani Reliance Industries secures 2 9 billion dollar loan in global banking deal मुकेश अंबानी की कंपनी को मिला बड़ा लोन, कहां पैसे होंगे खर्च, क्या है प्लान, जानें डिटेल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani Reliance Industries secures 2 9 billion dollar loan in global banking deal

मुकेश अंबानी की कंपनी को मिला बड़ा लोन, कहां पैसे होंगे खर्च, क्या है प्लान, जानें डिटेल

Mukesh Ambani: अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2.9 बिलियन डॉलर के बराबर का लोन मिला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी की कंपनी को मिला बड़ा लोन, कहां पैसे होंगे खर्च, क्या है प्लान, जानें डिटेल

Mukesh Ambani: अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2.9 बिलियन डॉलर के बराबर का लोन मिला है। यह एक साल से अधिक समय में किसी भारतीय कंपनी द्वारा जुटाया गया सबसे बड़ा ऑफशोर लोन है। इसके लिए एक ग्लोबल बैंकिंग डील पर 9 मई, 2025 को साइन किए गए थे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोन को दो भागों में विभाजित किया गया है- अमेरिकी डॉलर में 2.4 बिलियन डॉलर की किश्त और जापानी येन में 67.7 बिलियन येन (लगभग 462 मिलियन डॉलर) की किश्त। इस सौदे में लगभग 55 बैंकों ने भाग लिया, जिससे यह इस साल अब तक एशिया में सिंडिकेटेड लोन के लिए सबसे बड़ा बैंक समूह बन गया।

भारत की सॉवरेन ग्रेड से ऊपर है रिलायंस की क्रेडिट रेटिंग

बता दें कि इस समूह को मूडीज से 'Baa2' और फिच से 'BBB' की क्रेडिट रेटिंग मिली है, जो इसे भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग से एक पायदान ऊपर रखती है। ये दोनों संकेत देते हैं कि कंपनी स्टेबल है और कर्ज चुकाने में सक्षम है, हालांकि क्रेडिट क्वालिटी के टॉप लेवल पर नहीं है। ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, इस लेनदेन ने भारतीय कंपनियों द्वारा 2025 में अब तक जुटाए गए विदेशी मुद्रा लोन की मात्रा को 10.4 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है - जो कि कम से कम एक दशक में अब तक की सबसे तेज है।

ये भी पढ़ें:दिवालिया प्रोसेस से गुजरेगी यह कंपनी? 94% टूटने के बाद अब लगातार अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹2 लाख तक टूर पैकेज, ₹4000 करोड़ खर्च; बायकॉट के बाद तुर्की का खर्चा-पानी बंद!

रिलायंस लगातार दे रहा निवेश को बढ़ावा

बता दें कि यह नवीनतम उधारी ऐसे समय में आई है जब रिलायंस अपने विविध व्यवसायों में निवेश को बढ़ाना जारी रखे हुए है। अगस्त 2024 में कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अपने संबोधन में, मुकेश अंबानी ने एक महत्वाकांक्षी रोडमैप पेश किया, जिसमें कहा गया कि समूह का लक्ष्य दुनिया की 30 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल होना है, जो कि वर्तमान में शीर्ष 50 में है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।