Noida s Sonali Singh Wins National Women s Badminton Championship सोनाली ने राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप विजयी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida s Sonali Singh Wins National Women s Badminton Championship

सोनाली ने राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप विजयी

नोएडा की सोनाली सिंह ने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय महिला रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में दीया परेश को 21-12, 21-23, 21-12 से हराया। सोनाली पहले भी कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
सोनाली ने राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप विजयी

नोएडा। शहर की सोनाली सिंह ने राष्ट्रीय महिला रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। प्रतियोगिता हैदराबाद में गुरुवार देर शाम को समाप्त हुई। सोनाली इससे पहले भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। सोनाली सिंह ने खिताबी मुकाबले में दीया परेश को 21-12, 21-23, 21-12 से मात देकर जीत दर्ज की। पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने के बाद सोनाली को दूसरे सेट में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली। इस रोमांचक सेट में सोनाली को 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। एक-एक सेट की जीत के बाद निर्णायक सेट में सोनाली शुरू से ही दीया परेश पर हावी रहीं।

उन्होंने यह सेट 21-12 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा कर लिया। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आनंद खरे ने बताया कि सोनाली सिंह ने राष्ट्रीय महिला रैंकिंग चैंपियनिशप में खिताजी जीत दर्ज कर शहर का नाम रोशन किया है। साथ ही वह ऐसा करने वाली जिले की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।