Approval Meeting for Pre-Matric Scholarship for 2024-25 Held 5081 Students Verified जिले के 5081 पात्र विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगी छात्रवृत्ति, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsApproval Meeting for Pre-Matric Scholarship for 2024-25 Held 5081 Students Verified

जिले के 5081 पात्र विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगी छात्रवृत्ति

खूंटी में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की बैठक हुई। इस बैठक में 2024-25 के लिए 5081 विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन सत्यापित किए गए। सभी पात्र विद्यार्थियों को शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 5081 पात्र विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगी छात्रवृत्ति

खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि कुल 5081 विद्यार्थियों के आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित किए जा चुके हैं। इन आवेदनों को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत अनुमोदित किया गया है। समिति द्वारा सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराया जाए। इसके लिए संबंधित विद्यालयों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि कोई विद्यार्थी वंचित न रहे। बैठक में सांसद प्रतिनिधि पांड्या मुंडा, विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पूर्ति, तोरपा विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार केसरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डीडीसी श्याम नारायण राम, आईटीडीए परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप, डीएसई अभय कुमार शील सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।