Bus Fire Tragedy Five Lives Lost Due to Driver and Helper s Negligence बस अग्निकांड : बिना किसी को बताए बस से कूदकर फरार हो गए ड्राइवर-हेल्पर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBus Fire Tragedy Five Lives Lost Due to Driver and Helper s Negligence

बस अग्निकांड : बिना किसी को बताए बस से कूदकर फरार हो गए ड्राइवर-हेल्पर

Lucknow News - बस में आग लगने पर चालक और हेल्पर ने सवारियों को जगाए बिना कूदकर भाग निकले। आग बढ़ने पर लोगों को जानकारी हुई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जलने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बस अग्निकांड : बिना किसी को बताए बस से कूदकर फरार हो गए ड्राइवर-हेल्पर

बस में आग लगी तो चालक और हेल्पर बिना सवारियों को जगाए कूदकर भाग निकले। आग की लपटें बढ़ने पर लोगों को जानकारी हुई। जान बचाने के लिए कोई चार्जर, तो कोई जूता, बैग के हैंडल से प्रहार करके कांच तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसमें लोगों को काफी देर लग गई। इस बीच आग काफी बढ़ चुकी थी। अगर ड्राइवर-हेल्पर शुरुआत में ही सवारियों को बता देते तो लोगों की जान बच सकती थी। जलने से हुई पांचों की मौत, पुलिस ने भाड़ा देकर भेजे शव देवराज, साक्षी, लक्खी देवी, सोनी और मधुसूदन की मौत जलने से ही हुई। पोस्टमार्टम में पांचों की मौत का कारण जलना आया है।

पुलिस ने अपने खर्च पर दो एंबुलेंस किराए पर कीं। एंबुलेंस चालकों को भाड़ा दिया। पोस्टमार्टम के बाद सभी के परिवारीजनों के साथ शवों को बिहार उनके गृह जनपद के लिए रवाना कर दिया गया। मधुसूदन के घर से उनका कोई परिवारीजन नहीं आ सका था। इसलिए मधुसूदन का शव एक परिचित की जिम्मेदारी पर भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।