युवाओं के उत्थान और स्वास्थ्य को ध्यान रखने की सलाह
-सेक्टर-14 के आईटीआई फूड सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम -खाद्य पदार्थों के बारे में सरकार की नीतियों के बारे में बताया -खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलाव

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा और मिलावट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि परिवर्तन एक प्रयास संस्था के रितु ने भाग लिया। उन्होंने वाले युवाओं-युवतियों को खाद्य सुरक्षा व खाद्य पदार्थों के बारे में सरकार की ओर से बनाई गई नीतियों के बारे में विस्तार बताया। जागरूकता कार्यक्रम में सेक्टर-14 के महिला कॉलेज की मुख्य प्रेरक प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ. सिकंदरा देवी ने भाग लेने वाले युवक-युवतियों को दूध, मसाले, तेल, मिठाइयां और अन्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट से उत्पन्न हो रही गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
आईटीआई प्रधानाचार्य व कम जिला युवा समन्वयक अधिकारी रविन्द्र कुमार ने भाग लेने वाले युवाओं-युवतियों को खाद्य सुरक्षा व मिलावट जागरूकता कार्यक्रम के बारे में सरकार की नीतियों के अनुरूप जागरूकता पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। दोनों प्रवक्ताओं द्वारा बताये गए अनुसार खाद्य पदार्थों के प्रति भविष्य में सचेत रहने का आग्रह किया। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र, वर्ग अनुदेशक जय प्रकाश यादव, विनोद गोयत, संदीप गर्ग व अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।