मण्डी कर्मियों ने दो ट्रक गेहूं पकड़ा, 1.25 लाख वसूला जुर्माना
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डी कर्मियों ने विभिन्न स्थानों से दो ट्रक गेहूं पकड़ा है। इन

मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डी कर्मियों ने विभिन्न स्थानों से दो ट्रक गेहूं पकड़ा है। इन ट्रकों पर लगभग छह सौ कुंतल गेहूं लदा हुआ है। नगर के मण्डी समिति के सचिव ने बरकछा से पकड़े गए 305 बोरा गेहूं पर संबंधित व्यापारी से एक लाख 25 हजार रुपए शमन शुल्क जमा कराने के बाद गेहूं लदा ट्रक छोड़ दिए। वहीं मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरूफ गांव में पकड़े गए गेहूं को अहरौरा मण्डी के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं।
सचिव का कहना है कि मार्केंटिंग के एसएमआई के न आने के कारण कार्रवाई नहीं हो पायी। वहीं डिप्टी आरएमओ संजीव सिंह का कहना है कि इस मामले में मार्केटिंग विभाग का कोई रोल नहीं है। मण्डी सचिव को कार्रवाई करनी है। मंगलवार को लालगंज की तरफ से एक व्यापारी ट्रक पर 305 बोरा गेहूं ले कर वाराणसी-रीवां मार्ग से होते हुए बरकछा के रास्ते छत्तीसगढ़ जा रहा था। इसकी जानकारी होते ही मण्डी सचिव धीरेंद्र गुप्ता ने तत्काल कर्मचारियों को मौके पर भेज दिए। मण्डी के कर्मचारियों ने ट्रक चालक से मण्डी शुल्क का रसीद मांगा तो वह नहीं दिखा पाया। तब कर्मचारियों ने गेहूं लदे ट्रक को कब्जे में लेकर जंगीरोड स्थित मण्डी परिसर में लाकर खड़ा कर दिए। इसकी जानकारी होते ही व्यापारी भी मण्डी में आ गया।
मण्डी सचिव ने ट्रक पर लदे गेहूं का वजन कराने के बाद एक लाख 25 हजार रुपये शमन शुल्क जमा कराया। इसके बाद गेहूं लदे ट्रक को छोड़ दिए। वहीं मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरूफ गांव से पकड़ा गया करीब तीन सौ बोरा गेहूं लदे ट्रक को अहरौरा मण्डी के सचिव ने गांव में ही खड़ा करा रखा है। देर शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसको लेकर अहरौरा मण्डी के सचिव की कार्य प्रणाली पर मार्केटिंग विभाग के अफसर उंगली उठा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।