बरमदेव महाराज के दरबार के सामने शराब की दुकान, महिलाएं उग्र
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। लालसराय पानी की टंकी के निकट बरमदेव महाराज का दरबार है। इससे

फर्रुखाबाद, संवाददाता। लालसराय पानी की टंकी के निकट बरमदेव महाराज का दरबार है। इससे चंद कदम की दूरी पर ही जो शराब की दुकान खोली गयी है उससे महिलाओं का घरों से निकलना दुश्कर हो गया है। बाजार निकलने वाली महिलाएं भी शराब पीकर उत्पात करने वालों से परेशान हैं। आखिरकार महिलाओ ने अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया और डीएम से गुहार लगायी। लालसराय पानी की टंकी के बराबर वली गली में विदेशी मदिरा और बीयर की दुकान खाली गयी है।इससे गली और टंकी परिसर में रहने वाले परिवारों की हालत खराबहै। स्थानीय महिलाओं बीना गुप्ता, किरन सक्सेना, दीक्षा सक्सेना, मोना गुप्ता, अंशू गुप्ता आदि का कहना है कि शराब दुकान के बाहर ही लोगों का जमघट रहता है। बच्चे जब पढ़ाई के लिए विद्यालय जाते और आते हैं तो उन्हें भी दिक्कत होती है। घरों के बाहर शराब पी जाती है। डीएम से इस शराब की दुकान को कहीं दूसरी जगह हटाये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।