गर्मी में ओवरलोड की जांच करेगी विभागीय टीम
Fatehpur News - -जांच में लोड अधिक पाए जाने पर वसूलेंगे जुर्माना -जांच में लोड अधिक पाए जाने पर वसूलेंगे जुर्माना -जांच में लोड अधिक पाए जाने पर वसूलेंगे जुर्माना

फतेहपुर। गर्मी के साथ ही सिंचाई के दौरान अचानक बढ़ी बिजली की खपत को लेकर विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत विभागीय टीमे उपकेंद्र के अनुसार घर-घर जाकर जांच करेंगी। इस दौरान स्वीकृत भार से अधिक लोड चलता पाए जाने पर सम्बंधित उपभोक्ता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा। बिजली की खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने से उनके जलने की भी संभावनाएं अधिक बन रही हैं। वहीं फाल्ट के कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोड के बढ़ने के चलते आपूर्ति बाधित होने पर विभाग ने विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है। बताते हैं कि उपभोक्ताओं द्वारा कम भार स्वीकृत कराए जाने के बावजूद अधिक भार चलाया जा रहा है जिससे लोड भी बढ़ता जा रहा है। जिसको समाप्त करने व खपत के अनुसार बिल वसूलने के लिए विभाग ने रूपरेखा तैयार की है।
एसई एसके लोहाट ने बताया कि विशेष अभियान के तहत विभागीय टीम द्वारा मीटरों की जांच कर डंप रीडिंग, मीटर बाईपास, मीटर शंटिंग, कटियाबाजों की भी जांच की जाएगी। जिससे स्वीकृत भार के सापेक्ष बिजली की आपूर्ति में परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं यदि उपभोक्ताओं द्वारा स्वत: ही लोड बढ़वा लिया जाता है तो उनसे जुर्माना नहीं वसूल किया जाएगा।
बताया कि फीडरों पर मीटर लगवाए जाने का काम करवाया जा रहा है जिससे अधिक लोड चलने की जानकारी मिलने में आसानी रहेगी। यदि किसी फीडर में स्वीकृत भार से अधिक रीडिंग आती है तो वहां पर सघनता के साथ अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।