Hindi Newsबिहार न्यूज़youth shot himself during talking with girl friend in barh patna

प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड

  • शव के पास कट्टा और मोबाइल बरामद हुआ है। उसकी गर्दन में एयरफोन लटका हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग किसी लड़की के साथ चल रहा था, जिसकी शादी तय हो गई थी। शादी की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में युवक ट्रेन से बाढ़ पहुंचा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 March 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड

बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में प्रेमिका के ठुकराए जाने से नाराज मोनू कुमार (22) ने सरेआम कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को को हुई इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। दयाचक निवासी मोनू एक-दो दिन पूर्व ही दिल्ली से बाढ़ आया था। वह परिजनों के साथ दिल्ली में रह रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसका प्रेम-प्रसंग एक लड़की से था। उसकी शादी तय हो गई थी जिसकी सूचना पाकर मोनू दिल्ली से बाढ़ आया था। बुधवार को करीब शाम चार बजे मोनू मोबाइल में एयरफोन लगाकर बात कर रहा था। अचानक गुस्से में उसने तेज आवाज में बातचीत शुरू कर दी।

कुछ ही मिनट के बाद उसने कट्टा से कनपटी में सटाकर गोली मारकर जान दे दी। शव के पास कट्टा और मोबाइल बरामद हुआ है। उसकी गर्दन में एयरफोन लटका हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग किसी लड़की के साथ चल रहा था, जिसकी शादी तय हो गई थी। शादी की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में युवक ट्रेन से बाढ़ पहुंचा। इस दौरान उसने लड़की से बात की और वह उसे दिल्ली चलने के लिए कहा। पर लड़की ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद नाराज होकर युवक ने घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें:2000 संत, 1 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम और चलेगा लंगर; बिहार में बाबा बागेश्वर
ये भी पढ़ें:दो दिन चलेंगी हवाएं, इस दिन बारिश का भी अनुमान; बिहार में मौसम का हाल

फिलहाल उसके परिवार का कोई सदस्य बाढ़ में मौजूद नहीं है। उसकी मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को मोबाइल पर दे दी है। मृतक की मौसेरी बहन रेखा कुमारी ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में रहकर काम करता था। आत्महत्या के कारण की जानकारी उसे नहीं है। हालांकि प्रेम प्रसंग को लेकर कोई भी व्यक्ति पुष्टि करने से इनकार कर रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी,प्रभारी थानाध्यक्ष जांच के लिए पहुंचे।

घटनास्थल को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया। देर शाम को एफएसएल की टीम पटना से पहुंची जिसने मौत के कारणों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा; दो यात्री घायल
ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत

बाढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रविरंजन ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर कट्टा मिला है। फिलहाल आत्महत्या करने के करणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगाल रही है। वहीं दूसरी तरफ पास-पास के सीसीटीवी फुटेज आदि की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका
अगला लेखऐप पर पढ़ें