Hindi Newsबिहार न्यूज़mother and daughter dead after meal in house two children admitted in patna

पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत; दो अस्पताल में भर्ती

  • सभी को बिहटा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से पीएमसीएच ले जाने के दौरान सोमवार को ही सरस्वती की मौत हो गई, जबकि बुधवार शाम मां सुनीता देवी (40) ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। पीएमसीएच में इलाजरत नीरज (17) की स्थिति ठीक है, जबकि लक्ष्मी (14) की स्थिति गंभीर है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, मनेर, पटनाThu, 6 March 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत; दो अस्पताल में भर्ती

बिहार की राजधानी पटना से सट मनेर की जीवराखन टोला कॉलोनी में भोजन के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान दो दिनों के अंतराल पर आठ वर्षीय बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई। जीवराखन टोला कॉलोनी निवासी शंकर भगत की पत्नी सुनीता देवी ने सोमवार दोपहर घर में खाना बनाया और तीन बच्चों के साथ खाया। इसके बाद चारों की हालत बिगड़ गई।

सभी को बिहटा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से पीएमसीएच ले जाने के दौरान सोमवार को ही सरस्वती की मौत हो गई, जबकि बुधवार शाम मां सुनीता देवी (40) ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। पीएमसीएच में इलाजरत नीरज (17) की स्थिति ठीक है, जबकि लक्ष्मी (14) की स्थिति गंभीर है।

हालांकि, चारों की हालत कैसी बिगड़ी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। शंकर भगत ने बताया कि पुत्री और पत्नी की मौत दो दिनों के अंदर हो गई। हमने पोस्टमार्टम नहीं कराया है और न ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:गार्ड को उतार ट्रेन को दिखा दी हरी झंडी, बिहार में गजब कांड
ये भी पढ़ें:दो दिन चलेंगी हवाएं, इस दिन बारिश का भी अनुमान; बिहार में मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें