अवैध बालू जमाखोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
अवैध बालू जमाखोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

लखीसराय, एक प्रतिनिधि कवैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिस ने कवैया रोड के किऊल नदी किनारे अवैध रूप से बालू जमाखोरी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक गोरेलाल मांझी को गिरफ्तार किया जो लंबे समय से बिना अवैध रूप से बालू जमा कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को गोरेलाल मांझी को जेल भेज दिया। कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बालू का अवैध भंडारण कर रहा है। सूचना के आधार पर कवैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और तत्काल छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बालू जब्त किया गया, जिसे बिना किसी वैध परिवहन या खनन परमिट के जमा किया गया था। जानकारी के अनुसार गोरेलाल मांझी के द्वारा आस पास के बेरोजगार युवको या अन्य से बीस तीस रुपए देकर बालू जमा कराता था। जमा बालू को ट्रैक्टर पर लोड कराकर अवैध रूप से बेचता था। पुलिस को देखते ही वाहन चालक फरार हो जाता था। पुलिस ने गुप्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध बालू जमा करने के खिलाफ कार्रवाई किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।