Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on patna singrauli express in masaruhi two passengers injured

पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा; दो यात्री घायल

  • पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात स्कार्ट पार्टी द्वारा रात के अंधेरे में बदमाशों द्वारा रोड़ेबाजी की सूचना दी गई है। रेल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पत्थरबाजों का सुराग हाथ नहीं लगा है। पटना से सिंगरौली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन तारेगना स्टेशन से जहानाबाद के लिए खुली थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 March 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी का शीशा टूटा; दो यात्री घायल

बिहार की राजधानी पटना में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 13350 ट्रेन पर असमाजिक तत्वों ने बुधवार की रात पथराव किया। जिससे एसी बोगी का शीशा टूट गया। वहीं, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस में सवार दो यात्री घायल हो गए। घटना पटना गया रेलखंड के छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट और तिनेरी हॉल्ट के बीच की है। ट्रेन पर पथराव क्यों किया गया, इसका फिलहाल पता नहीं चला है। मगर पथराव से सेकंड एसी बोगी के बर्थ संख्या 36 का शीशा टूटा गया, जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

घायलों में प्रवीण कुमार नामक एक युवक और एक वृद्ध शामिल है जो जहानाबाद जिले के निवासी बताया जाता है। इस संबंध में तारेगना रेल थानाध्यक्ष राजू कुमार दूबे ने बताया कि पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात स्कार्ट पार्टी द्वारा रात के अंधेरे में बदमाशों द्वारा रोड़ेबाजी की सूचना दी गई है। रेल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पत्थरबाजों का सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना से सिंगरौली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन तारेगना स्टेशन से जहानाबाद के लिए खुली थी।

ये भी पढ़ें:2000 संत, 1 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम और चलेगा लंगर; बिहार में बाबा बागेश्वर
ये भी पढ़ें:दो दिन चलेंगी हवाएं, इस दिन बारिश का भी अनुमान; बिहार में मौसम का हाल

छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के जैसे ही आगे बढ़ी कि बदमाशों ने पथराव करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान तेज गति में बढ़ती रही। पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव घटना के बाद पीजी रेलखंड में सुरक्षित यात्रा पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है। बता दें कि छह माह पूर्व तिनेरी हॉल्ट और नदौल स्टेशन के बीच ट्रेन नहीं रोकने पर उग्र लोगों ने पथराव कर ट्रेन के पायलट को सिर फोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका
ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें