पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना; CCTV खंगाल रही पुलिस
- घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी डीएसपी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि संतोष का आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई मामलों में आरोपित था। प्रथम दृष्टया लगता है कि पुरानी अदावत में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पटना के पटना सिटी में मालसलामी थाने से पचास गज की दूरी पर घात लगाए बदमाशों ने एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची मालसलामी पुलिस युवक को उठाकर एनएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है।
मालसलामी थाने से दक्षिण रेलवे लाइन के पास चावल मीट की दुकान चलाने वाला संतोष प्रसाद बुधवार की रात दुकान पर बैठा था । तभी दो की संख्या में हमलावर दुकान पर आए और संतोष को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोली चलने लगे। संतोष को चार गोली लगी। इसके बाद सभी हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी डीएसपी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि संतोष का आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई मामलों में आरोपित था। प्रथम दृष्टया लगता है कि पुरानी अदावत में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हमलावर की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। जांच के लिए घटनास्थल पर एफएल की टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। उधर, एसटीएफ और मालसलामी पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मालसलामी थाना क्षेत्र के भैंसानी टोला निवासी खुदी राय का 30 वर्षीय बेटा करण कुमार उर्फ करण राय को नदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।