up weather clouds enter eastern up amid intense heat strong winds will blow imd alert of rain thunderstorm UP Weather: प्रचंड गर्मी के बीच पूर्वी यूपी में बादलों की एंट्री, चलेंगी तेज हवाएं; बारिश-वज्रपात का अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup weather clouds enter eastern up amid intense heat strong winds will blow imd alert of rain thunderstorm

UP Weather: प्रचंड गर्मी के बीच पूर्वी यूपी में बादलों की एंट्री, चलेंगी तेज हवाएं; बारिश-वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 19 से 23 मई तक पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही क्षेत्रों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 18 मई को संभाग के दक्षिणी क्षेत्र में कहीं-कहीं उष्ण लहर होने की संभावना है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: प्रचंड गर्मी के बीच पूर्वी यूपी में बादलों की एंट्री, चलेंगी तेज हवाएं; बारिश-वज्रपात का अलर्ट

UP Weather Update: प्रचंड गर्मी के बीच पूर्वी यूपी में प्रचंड गर्मी के बाद आसमान में बादलों की एंट्री हो गई है। शनिवार को काले बादलों ने सूरज की तपिश को थाम लिया। कहीं-कहीं रिमझिम फुहारें पड़ी। तेज रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा से हवा भी चली। मौसम विज्ञानियों ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। अनुमान है कि अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल कसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

मौसम में बदलाव के कारण गोरखपुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया। पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। शनिवार को सुबह 8:30 बजे आसमान में गहरे काले बादल छा गए। ठंडी हवाएं चलने लगी। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। हालांकि कुछ देर बाद बादल छंट गए। दिन में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू किए गए 30 लोग

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात का तापमान सामान्य से करीब 0.5 डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अगले पांच दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा। रविवार से लेकर बुधवार तक आसमान में बादल मौजूद रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:घर का काम कराने के लिए छात्र का अपहरण, फ्लैट में लगवाई झाड़ू; पुलिस ने आजाद कराय

मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 19 से 23 मई तक पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही क्षेत्रों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 18 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में संभाग के दक्षिणी क्षेत्र में कहीं-कहीं उष्ण लहर होने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात, झोंकेदार हवा (गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) की संभावना है। 20 और 21 मई को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।