Hindi Newsबिहार न्यूज़seventeen year old student beaten to death in patna for girl seven minors caught

लड़की के लिए बैट से पीट-पीट कर 17 साल के छात्र की हत्या, पटना से 7 नाबालिग पकड़ाए

  • साईं मंदिर के पास लड़की के विवाद में दूसरे गुट के छात्रों ने उसपर बैट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। पिटाई से उसके सिर समेत पूरे शरीर पर काफी जख्म हो गए थे। दोस्तों की सूचना पर परिजनों अरब को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSun, 20 April 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
लड़की के लिए बैट से पीट-पीट कर 17 साल के छात्र की हत्या, पटना से 7 नाबालिग पकड़ाए

पटना में पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने बीते वर्ष पटेल नगर के छात्र अरब कुमार (17) की बैट से पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित नाबालिग हैं। लड़की से दोस्ती के विवाद में हुई मारपीट में छात्र जख्मी हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।

पटेल नगर की आदर्श कॉलोनी निवासी अरब कुमार पाटलिपुत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। बीते वर्ष 30 अक्टूबर वह दोस्तों के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था। तभी साईं मंदिर के पास लड़की के विवाद में दूसरे गुट के छात्रों ने उसपर बैट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। पिटाई से उसके सिर समेत पूरे शरीर पर काफी जख्म हो गए थे। दोस्तों की सूचना पर परिजनों अरब को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट जलाने पर रोक, डीजे के लिए भी लेनी होनी अनुमति

वहां इलाज के क्रम में घटना के सात दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में छात्र के भाई की शिकायत पर पाटलिपुत्र पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि करीब 10 छात्र मारपीट में संलिप्त थे। पहचान के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने शनिवार की सुबह गोसाईं टोला और न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी सातों नाबालिग आरोपितों को धर दबोचा।

थानेदार राज किशोर कुमार ने बताया कि सभी आरोपित छात्र हैं। उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, तीन फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस छापे मार रही है। समकालीन अभियान के दौरान घटना के सात महीने बाद पुलिस ने आरोपितों को दबोचने में सफलता पाई।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और ठनका, तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट
ये भी पढ़ें:पटना में ऑटो चलाने के लिए परमिशन जरुरी, 3 जोन और 26 रूट तय, जानें सबकुछ
अगला लेखऐप पर पढ़ें