Bijnor Municipality Dismantles Illegal Encroachments on 0 305 Hectares of Government Land नगर निगम ने पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBijnor Municipality Dismantles Illegal Encroachments on 0 305 Hectares of Government Land

नगर निगम ने पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई

Lucknow News - बिजनौर गांव में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 0.305 हेक्टेयर भूमि कब्जे से छुड़ाई गई लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम ने पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई

नगर निगम व तहसील के दस्ते ने शुक्रवार को बिजनौर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत कुल 0.305 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। कब्जा मुक्त करायी गई जमीन की बाजार कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। नगर निगम की संपत्ति पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध प्लॉटिंग, बाउंड्रीवाल और पिलर निर्माण का प्रयास किया जा रहा था। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी टीम ने, तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के सहयोग से जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस बल, पीएसी और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।

वहीं, दो अन्य गाटों पर विरोध के चलते कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। तहसील की टीम ने विरोध को देखते हुए कुछ दिनों के लिए अभियान स्थगित करने का फैसला लिया। लोग नगर निगम को कार्रवाई नहीं करने दे रहे थे। ज्यादा विवाद देख कार्रवाई रोकी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।