फाइलेरिया मरीजों के बीच राहत किट वितरित
-सहार सीएचसी में आयोजित एमएमडीपी कार्यशाला के दौरान किया गया वितरण , सामुदायिक स्वास्थ्स केंद्र सहार

-सहार सीएचसी में आयोजित एमएमडीपी कार्यशाला के दौरान किया गया वितरण सहार, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में शुक्रवार को एमएमडीपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। मार्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रीवेंशन कार्यशाला का उद्देश्य फाइलेरिया मरीजों को राहत प्रदान करना और जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर कुल 14 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित की गई, जिसमें रोग प्रबंधन,स्वच्छता और देखभाल से जुड़ी सामग्री शामिल थी। कार्यशाला को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिन्होंने घर-घर जाकर मरीजों को सूचित किया और उन्हें सीएचसी तक लाने का कार्य किया। कार्यशाला में पहुंचे मरीज हाथीपांव (लिम्फैटिक फाइलेरिया) से पीड़ित थे, जिन्हें समय पर देखभाल और जागरूकता की आवश्यकता थी।
कार्यक्रम में बीसीएम शिवनाथ प्रसाद और पिरामल संस्था के प्रतिनिधि रितेश राज उपस्थित रहे। उन्होंने बताया हमारा लक्ष्य मरीजों को न केवल राहत देना है, बल्कि पूरे समाज को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना भी है। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि पिरामल संस्था और स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के तरीके बताए जाएंगे, ताकि समाज को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। कार्यक्रम के अंत में सभी लाभार्थियों और मौजूद अधिकारियों ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और इस सामूहिक प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।