Minor Abducted and Raped in Moradabad Hospitalized for Abortion ::: नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म, कराया गर्भपात, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMinor Abducted and Raped in Moradabad Hospitalized for Abortion

::: नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म, कराया गर्भपात

Moradabad News - हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की एक नाबालिग को खाना बनाने का झांसा देकर मुरादाबाद ले जाया गया, जहां उसे दो महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता गर्भवती हो गई और बाद में आरोपी ने उसे गर्भपात कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
::: नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म, कराया गर्भपात

हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की नाबालिग को खाना बनाने का झांसा देकर ले गया था मुरादाबाद का युवक दो महीने तक घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करते रहने का आरोप गर्भवती होने पर महमूदपुर माफी के डॉक्टर से कराया गर्भपात, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट संभल, संवाददाता। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग को घर में खाना बनाने का झांसा देकर युवक मुरादाबाद ले गया। दो महीने तक उसे घर में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म भी किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। तीन दिन पहले आरोपी व उसके परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया।

पीड़िता की मां ने आरोपी युवक व उसके परिजनों के अलावा गर्भपात करने वाली डॉक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद जिले में पाकबड़ा थानांतर्गत गांव बहादरपुर निवासी नाजिम की हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल है। छह महीने पहले वह ननिहाल में रहने वाली नाबालिग को घर पर खाना बनाने का झांसा देकर अपने घर ले गया। नाबालिग की मां का आरोप है कि दो महीने तक उसकी बेटी को बंधक बनाकर घर पर रखा और उसकी मर्जी के बगैर लगातार दुष्कर्म किया। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई, तो आरोपी दो महीने पहले आरोपी उसे घर छोड़ गया। 13 मई को आरोपी की दो भाभियां उसके घर पहुंचीं और दवाई दिलाने का झांसा देकर उसे डॉक्टर के पास ले गईं। महमूदपुर माफी के एक अस्पताल में पीडिता का गर्भपात करा दिया। गर्भपात के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई। पीड़िता की मां ने आरोपी के मामा से शिकायत की, तो उसने समझौता करने का दबाव बनाया और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता बेटी को लेकर थाने पहुंची और शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी नाजिम निवासी बहादरपुर पाकबड़ा, गर्भपात कराने वाली भूरी, नाजुक, कल्लो के अलावा कल्लू व गर्भपात करने वाली डॉक्टर रेशमा महमूदपुर माफी मुरादाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।