Seed Shortage Hinders Farmers as Rice Nursery Season Begins अमेठी-धान का बीज न मिलने से किसान परेशान, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSeed Shortage Hinders Farmers as Rice Nursery Season Begins

अमेठी-धान का बीज न मिलने से किसान परेशान

Gauriganj News - धान की नर्सरी डालने का समय आ गया है, लेकिन किसानों को बीज की कमी का सामना करना पड़ रहा है। किसान निर्भय मिश्रा ने कहा कि उन्होंने खेत की तैयारी कर ली है, लेकिन बीज नहीं मिल पा रहा है। केंद्र प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-धान का बीज न मिलने से किसान परेशान

भेटुआ। धान की नर्सरी डालने का समय शुरू हो गया है। किसान तेज धूप के बावजूद खेत तैयार करने में जुटे हैं। लेकिन बीज की अनुपलब्धता उनके लिए बड़ी समस्या बन गई है। किसान सेवा केंद्र भेटुआ के किसान निर्भय मिश्रा ने बताया कि उन्होंने खेत की जुताई-भराई पूरी कर ली है, पर अब तक बीज नहीं मिल पाया है। वहीं केंद्र प्रभारी नागेंद्र वर्मा ने बताया कि केंद्र पर बीपीटी-5204 (150 दिन अवधि) और एमटीयू-7029 (160 दिन अवधि) किस्मों के 15-15 कुंतल बीज उपलब्ध हैं। लेकिन मंगलवार को स्टॉक आने के बावजूद ई-पास मशीन में अपडेट न होने के कारण बीज वितरण नहीं हो सका है।

उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में स्टॉक अपडेट होकर किसानों को बीज मिलना शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।