अमेठी-खराब नल से कैसे बुझाई जाए प्यास
Gauriganj News - संग्रामपुर के कनू गाँव के पास लगा नल पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह नल आसपास के गांवों के लोगों के लिए पेयजल का महत्वपूर्ण स्रोत था। नल की खराबी की जानकारी अधिकारियों को दी...

संग्रामपुर। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र की ग्राम सभा कनू के आरसीसी सेंटर के पास लगा नल विगत कई महीनों से बंद पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार यह नल जब लगा था तो आसपास के गांवों नेवादा, पूरे घीसा, भवानीपुर, कालिकन धाम, कैंटी कनू से आने-जाने वाले राहगीरों, पशुपालक किसानों और स्थानीय लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पेयजल स्रोत था। ग्रामीणों ने बताया कि नल कुछ दिन ही सही तरीके से चला, फिर खराब हो गया। इसके बाद कई बार ग्राम विकास अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
ग्रामीणों ने खराब नल को सही करवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।